सुपरनोवाज ने तीसरी बार जीता वुमेंस टी20 चैलेंज, रोमांचक मुकाबले में वेलोसिटी को 4 रनों से हराया
सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को रोमांचक फाइनल मैच में 4 रनो से हराकर वुमेंस टी20 चैलेंज का खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया है।
वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला सुपरनोवाज ने डिएंड्रा डॉटिन और हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक पारियों के दम पर 4 रनों से जीत लिया है। इस मैच में सुपरनोवाज के लिए कैरेबियाई स्टार डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। वहीं अलाना किंग ने 3 विकेट हासिल किए।
इससे पहले वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सुपरनोवाज के लिए प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। डिएंड्रा ने फाइनल मैच में 44 गेंदों पर 62 रन बनाए।
Trending
वेलोसिटी को पहली सफलता प्रिया पुनिया के रूप में 10वें ओवर में मिली। प्रिया पुनिया को 28 रनों के निजी स्कोर पर सिमरन ने आउट किया। इसके बाद डिएंड्रा के साथ कप्तान हरमनप्रीत ने 58 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने फाइनल मैच में 29 गेंदों पर 43 रनों की धुंआधार पारी खेली।
What a match!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 28, 2022
Supernovas are the champions of the Women's T20 Challenge 2022#WT20Challenge pic.twitter.com/t6wb6PKqEz
हालांकि डिएंड्रा और हरमनप्रीत के आउट होने के बाद सुपरनोवाज के लिए कोई भी बैटर बड़े शॉट्स नहीं लगा सकी और टीम का स्कोर 165 रनों पर ही रोक गया। वेलोसिटी के लिए कप्तान दीप्ति ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की और 20 रन देकर 2 विकेट चटकाएं।
पहला टाइटल जीतने के लिए 166 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 29 रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। बल्लेबाज़ी से कमाल करने के बाद डिएंड्रा डॉटिन ने ही गेंदबाज़ी करते हुए सुपरनोवाज को पहली सफलता दिलवाई।
वेलोसिटी की स्टार बल्लेबाज़ किरण नवगिरे भी फाइनल मैच में फ्लॉप साबित हुई और 13 गेंद खेलने के बावजूद बिना खाता खोल ही एक्लेस्टोन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी। वेलोसिटी के लिए लौरा वोलवार्ड के अलावा कोई भी बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
वोलवार्ड ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। हालांकि अंतिम ओवर में सिमरन दिल बहादुर ने भी आतिशी पारी खेलते हुए 10 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 20 रन जोड़े। लेकिन इसके बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सकी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
सुपरनोवाज ने वेलोसिटी की टीम को 20 ओवर में 161 रन पर ही रोक दिया जिसके साथ ही सुपरनोवाज ने 4 रन से मुकाबला जीतकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा दिया है।