Advertisement

दिलशान को गेंद लेकर मारने दौड़े सुरेश रैना, वायरल हुआ VIDEO

सुरेश रैना के हाथों में जैसे ही गेंद जाती है वैसे ही तुरंत वो एक्शन मोड में नजर आते हैं। सुरेश रैना श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान की ओर गेंद लेकर बढ़ते हैं फिर मजेदार घटना घटती है।

Advertisement
Cricket Image for Suresh Raina And Tilakratne Dilshan Funny Moment Road Safety World Series
Cricket Image for Suresh Raina And Tilakratne Dilshan Funny Moment Road Safety World Series (Suresh Raina and Tilakratne Dilshan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 02, 2022 • 06:04 PM

India Legends vs Sri Lanka Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स की बल्लेबाजी के शुरुआती ओवर में मजेदार घटना घटी। तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) और सुरेश रैना (Suresh Raina) इस घटना के मुख्य पात्र थे। टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टर कलर्स सिनेप्लेक्स द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सुरेश रैना मस्ती भरे मूड में दिलशान को गेंद लेकर मारने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 02, 2022 • 06:04 PM

दरअसल, होता यूं है कि दिलशान गेंद को हल्के हाथों से खेलते हैं। गेंद उन्हीं के सामने रह जाती है। दिलशान क्रीज के बाहर होते हैं वहीं पास में फील्डिंग कर रहे सुरेश रैना गेंद पर झपट पड़ते हैं और मस्ती भरे  मूड में दिलशान को कहने की कोशिश करते हैं कि इधर-उधर ना घूमें। दिलशान की ओर रैना गेंद लेकर दौड़ पड़ते हैं।

Trending

रैना मस्ती भरे मूड में ऐसा करने की कोशिश करते हैं कि वो गेंद दिलशान को ही मारने जा रहे हैं। हालांकि, दिलशान सुरेश रैना के इरादे को समझ लेते हैं और हाथ दोनों हाथ उठाकर रैना को गले लगा लेते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान देखते बनती है।

यह भी पढ़ें: नमन ओझा: टीम इंडिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी, धोनी के युग में पैदा होने की भुगती सज़ा

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा के नाबाद 108 रनों की बदौलत भारत ने 195 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 162 रन ही बना सकी। तिलकरत्ने दिलशान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Advertisement

Advertisement