India Legends vs Sri Lanka Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स की बल्लेबाजी के शुरुआती ओवर में मजेदार घटना घटी। तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) और सुरेश रैना (Suresh Raina) इस घटना के मुख्य पात्र थे। टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टर कलर्स सिनेप्लेक्स द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सुरेश रैना मस्ती भरे मूड में दिलशान को गेंद लेकर मारने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं।
दरअसल, होता यूं है कि दिलशान गेंद को हल्के हाथों से खेलते हैं। गेंद उन्हीं के सामने रह जाती है। दिलशान क्रीज के बाहर होते हैं वहीं पास में फील्डिंग कर रहे सुरेश रैना गेंद पर झपट पड़ते हैं और मस्ती भरे मूड में दिलशान को कहने की कोशिश करते हैं कि इधर-उधर ना घूमें। दिलशान की ओर रैना गेंद लेकर दौड़ पड़ते हैं।
रैना मस्ती भरे मूड में ऐसा करने की कोशिश करते हैं कि वो गेंद दिलशान को ही मारने जा रहे हैं। हालांकि, दिलशान सुरेश रैना के इरादे को समझ लेते हैं और हाथ दोनों हाथ उठाकर रैना को गले लगा लेते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान देखते बनती है।
It’s always exciting and fun to watch @ImRaina and @23DiLLY23
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) October 1, 2022
Keep watching #RoadSafetyWorldSeries, live now only on #ColorsCineplex, @justvoot, @CCSuperhits and @Sports18.#IndiaLegends #SriLankaLegends #RSWS2022 pic.twitter.com/rb2PKzn6im