IPL 2020: CSK की जीत पर चिन्ना थाला सुरेश रैना ने दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन में लगातार तीन हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी जीत है।
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन में लगातार तीन हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को उतरी पंजाब की टीम ने 4 विकेट पर 178 रन बनाए थे। 179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में ही बिना विकेट गवाए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत पर सुरेश रैना ने उन्हें बधाई दी है। सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा, ' यह तरीका है जीत हासिल करने का। शानदार इनिंग्स, चेन्नई की टीम को मेरा ढेर सारा प्यार। शानदार जीत। लड़कों ने बहुत अच्छा खेला। बधाई और ढेर सारा प्यार पूरी टीम को।'
Trending
सुरेश रैना ने दी थी धोनी को बधाई: सुरेश रैना ने धोनी को आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर भी बधाई दी थी। रैना ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के लिए माही भाई को बधाई। खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड आपके द्वारा तोड़ा गया। मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के IPL को जीतेगी।'
And that’s the way to do it Superb Innings All my love to @chennaiipl . Great WIN, well played boys!congratulations & love all the way to Dubai#yellove #whistlepodu
— Suresh Raina (@ImRaina) October 4, 2020
बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं हैं। सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीजन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 5 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।