IPL 2019: चेन्नई की जीत में सुरेश रैना ने रचा इतिहास,एक साथ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड,देखें
2 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की
कोहली-गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा
रैना ने 37 गेंदों में आठ चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। आईपीएल में ये उनका 37वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा शिखऱ धवन ने 37 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली औऱ गौतम गंभीर ने 36-36 अर्धशतक जमाए हैं।
Trending
अनोखा अर्धशतक बनाया
रैना ने टी-20 क्रिकेट में 50वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। उनसे पहले विराट कोहली (60), रोहित शर्मा (54), शिखर धवन (53) और गौतम गंभीर ने ही भारत के लिए ये कारनामा किया है।