भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) हाल ही में Filmygyan के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में से एक टीम चुनते हुए ये बताया कि अगर उन्हें एक बार फिर आईपीएल खेलने का मौका मिलता है तो वो किस टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे।
आपको बता दें कि मिस्टर आईपीएल ने इस सवाल का जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस का नाम लिया। रैना बोले, 'मैं एमआई में जाना चाहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने साउथ में खेला है और अब मैं वेस्ट में खेलना चाहता हूं। मैं एमआई के लिए खेलना चाहता हूं, सोचिए मैं और रोहित साथ में बैटिंग कर रहे हैं। मैं 8 मैच वानखेड़े के मैदान पर खेलना चाहूंगा।'
गौरतलब है इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने अपनी पसंदीदा एमआई टीम के कुछ खिलाड़ी भी चुने। वो बोले, 'रोहित और पाजी (सचिन तेंदुलकर) ओपनिंग करेंगे और मैं नंबर-3 पर खेलूंगा। फिर नीचे पोलार्ड आएंगे, ब्रावो भी वहां थे और हरभजन सिंह भी, आशीष नेहरा भी उधर थे और जहीर खान भी। और आप बेस्ट फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो। ऐसी लाइफ इमेजन कीजिए, आपको बहुत रेस्ट मिलेगा। मैं खूब सारे वडापाव और विसलपाव भी खाऊंगा।'