भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। इसके बाद दोनों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा।
इस लिमिटिड क्रिकेट सीरीज के लिए अभी से कयास लगाए जा रहे है कि टीम में कुछ बड़े बदलाव होंगे। गौरतलब है कि ऋषभ पंत इससे पहले सर्दियों में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन वनडे और टी-20 से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। पंत की जगह संजू सैमसन और केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली थी।
पीटीआई के साथ एक खास बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि यह पूरी संभावना है कि मुंबई की तरफ से रणजी तथा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार रन बरसाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टीम में जगह बना सकते हैं।