सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान पचासा जड़कर रचा इतिहास, एक साथ ग्लेन मैक्सवेल के 2 रिकॉर्ड तोड़े
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक...
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार ने 223.08 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ी पीछे
Trending
टी-20 इंटरनेशनल में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार ने अपने नाम कर लिया है। उनका यह 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से नौंवा पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (8) को पीछे छोड़ा।
Most 50+ Scores in T20I with 200+ SR
— (@Shebas_10dulkar) July 27, 2024
(full member teams)
9 - *
8 - Glenn Maxwell
6 - Evin Lewis
5 - Yuvraj Singh
5 - Colin Munro
4 - Rohit Sharma
4 - KL Rahul
4 - AB Devilliers
4 - Jos Buttler
4 - Kieron Pollard
4 - Sikandar Raza
4 - Chris… pic.twitter.com/nxvZBOYZyb
सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 135 छक्के हो गए हैं। सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 134 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि बतौर नियमित भारतीय कप्तान सूर्यकुमार की यह पहली सीरीज है। पहले ही मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर अच्छी शुरूआत की है।