Advertisement

'ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी को दे भाई', सूर्यकुमार ने फैन की कर दी बोलती बंद

सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो डगआउट में बैठे कुछ खाते हुए नजर आए थे। अब इसी वीडियो को लेकर एक फैन ने उनके मजे लेने की कोशिश की मगर सूर्या ने इस फैन की

Advertisement
'ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी को दे भाई', सूर्यकुमार ने फैन की कर दी बोलती बंद
'ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी को दे भाई', सूर्यकुमार ने फैन की कर दी बोलती बंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 16, 2023 • 02:10 PM

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन फैंस सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं। फिलहाल सूर्यकुमार भारतीय डगआउट में बैठे हुए ही नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 16, 2023 • 02:10 PM

भारत के वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वो डगआउट में कुछ खाते हुए देखे गए। उनका ये वीडियो जब वायरल हुआ तो फैंस ने उन पर सवाल भी दागे। इस घटना को बीते एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया लेकिन एक फैन ने इस वीडियो को दोबारा शेयर करके सूर्या के मज़े लेने की कोशिश की मगर सूर्या ने भी इस फैन की बोलती बंद कर दी।

Trending

इस फैन ने ट्विटर पर सूर्या का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सर क्या डगआउट में बैठकर खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाकर 2-4 छक्के मारकर आओ।'

इस फैन का ये ट्वीट सूर्या से छिप नहीं पाया और सूर्या ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस फैन को करारा जवाब दिया। सूर्या ने अपने जवाब में कहा, 'ऑर्डर मेरे को नहीं, स्विगी को दे भाई।'

Also Read: Live Score

सूर्या का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर भारत के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस मैच में भारतीय टीम का पूरा दबदबा दिखा और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल करके विरोधियों को चेता दिया कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में रोक पाना आसान नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement