भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गवां दी है, हालांकि तीसरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। सूर्यकुमार ने टीम के लिए 32 बॉल पर 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और इस दौरान उन्होंने घुटने पर बैठकर एक लंबा छक्का लगाया। जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रह गए।
भारतीय पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए 32वां ओवर मार्कराम करने आए थे। इस सीरीज में मार्कराम ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन सूर्यकुमार ने उनके ओवर की पांचवी बॉल पर घुटने पर बैठकर लंबा छक्का जड़ दिया, जिससे मार्कराम को ये समझ आ गया होगा कि आखिर वो एक पार्ट टाइम गेंदबाज ही हैं। सूर्यकुमार का ये शॉट सीधा बॉउंड्री के बाहर गिरा और इस शॉट को खेलते हुए सूर्यकुमार काफी स्टाइलिश भी नज़र आए। जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रह गए।
सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 32 बॉल पर 39 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक छक्का और चार चौके लगाए थे। हालांकि भारतीय टीम ने लास्ट ओवर तक खेले इस मैच में शानदार मुकाबला किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी।
Huge SIX by @surya_14kumar #SAvIND #SAvsIND #SuryakumarYadav
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) January 23, 2022
pic.twitter.com/Ab5jEj7L12