Advertisement

VIDEO : सूर्यकुमार यादव ने दिखाया मार्क्रम को आईना, घुटने पर बैठकर लगा दिया छक्का

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गवां दी है, हालांकि तीसरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : सूर्यकुमार यादव ने दिखाया मार्क्रम को आईना, घुटने पर बैठकर लगा दिया छक्का
Cricket Image for VIDEO : सूर्यकुमार यादव ने दिखाया मार्क्रम को आईना, घुटने पर बैठकर लगा दिया छक्का (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 23, 2022 • 10:39 PM

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गवां दी है, हालांकि तीसरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। सूर्यकुमार ने टीम के लिए 32 बॉल पर 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और इस दौरान उन्होंने घुटने पर बैठकर एक लंबा छक्का लगाया। जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रह गए। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 23, 2022 • 10:39 PM

भारतीय पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए 32वां ओवर मार्कराम करने आए थे। इस सीरीज में मार्कराम ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन सूर्यकुमार ने उनके ओवर की पांचवी बॉल पर घुटने पर बैठकर लंबा छक्का जड़ दिया, जिससे मार्कराम को ये समझ आ गया होगा कि आखिर वो एक पार्ट टाइम गेंदबाज ही हैं। सूर्यकुमार का ये शॉट सीधा बॉउंड्री के बाहर गिरा और इस शॉट को खेलते हुए सूर्यकुमार काफी स्टाइलिश भी नज़र आए। जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रह गए।  

Trending

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 32 बॉल पर 39 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक छक्का और चार चौके लगाए थे। हालांकि भारतीय टीम ने लास्ट ओवर तक खेले इस मैच में शानदार मुकाबला किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक की सेंचुरी के दम पर 287 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के स्कोक का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 283 रन ही बना सकी और आउट हो गई। भारत के लिए शिखर धवन, विराट कोहली और दीपक चाहर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement

Advertisement