गंभीर ने की सूर्य कुमार यादव की तारीफ, बताया गेम चेंजर
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए यादव ही मुम्बई के
कोलकाता, 09 अप्रैल (CRICKETNMORE) । कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए यादव ही मुम्बई के खिलाफ मैच में मैन आफ द मैच और गेम चेंजर रहा। उसका भविष्य काफी उज्जवल है। इस मैच में मोर्नी मोर्कल को मैन आफ द मैच चुना गया था।
गंभीर ने कहा, ‘‘मेरे लिये तो उपकप्तान यादव ने 20 गेंद में नाबाद 46 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। गंभीर ने कहा, ‘‘मैने टास से पहले रवि (शास्त्री) से कहा था कि सूर्य का प्रदर्शन देखने लायक होगा। अच्छी बात यह है कि हमने मैच से पहले उसे उपकप्तान बनाया।’’
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘चौथे नंबर पर हम उसे और जिम्मेदारी देना चाहते थे ताकि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सके। उसने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया।’’ दो बार आईपीएल जीत चुके कप्तान ने कहा कि केकेआर ऐसी टीम है जिसका विश्वास खिलाड़ियों को निखारने में रहता है। रणजी ट्राफी से पहले मुंबई के कप्तान चुने गए यादव को कुछ मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हटाकर आदित्य तारे को कमान सौंपी गई। इससे वाकिफ गंभीर ने कहा, ‘‘हमने हमेशा उसे एक अगुआ के तौर पर देखा और हम उसे तैयार करना चाहते हैं। केकेआर और बाकी टीमों में यही फर्क है।’’ बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ वापसी करने वाले स्पिनर सुनील नारायण ने चार ओवर में 28 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
गंभीर ने कहा, ‘‘उसके एक्शन के बारे में काफी बातें हुई है। उसने अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि इस विकेट से स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और हम चाहते हैं कि वह धीरे धीरे लय में आये। हम उस पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते।’’ ईडन की पिच पर कुछ घास देखी गई और गंभीर ने कहा कि यह पारंपरिक विकेट नहीं लग रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता की विकेट ऐसी नहीं होती है। इस पर घास थी। हमें नहीं पता था कि इस पर अच्छा स्कोर क्या होगा और मौसम का मिजाज भी मेरे दिमाग में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा माहिर रहे हैं और मेरे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।" केकेआर का सामना अब 11 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बंगलुरु से है और गंभीर ने अपने खिलाड़ियों से फील्डिंग बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी फील्डिंग बेहतर करनी होगी। यदि हम कोरे एंडरसन को जीवनदान नहीं देते तो मुंबई 168 रन नहीं बना पाता। इन चीजों पर ध्यान देना होगा।’’
एजेंसी