VIDEO : 'Shot of The Match', सूर्यकुमार ने फास्ट बॉलर को बैठे-बैठे लगाया छक्का
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का पराक्रम देखने को मिला। क्लीन स्वीप से बचने के लिए कैरेबियाई टीम को 185 रन बनाने होंगे। अगर इस मैच में भारतीय पारी की बात करें
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का पराक्रम देखने को मिला। क्लीन स्वीप से बचने के लिए कैरेबियाई टीम को 185 रन बनाने होंगे। अगर इस मैच में भारतीय पारी की बात करें तो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश कुमार की जोड़ी भारत के लिए अहम साबित हुई।
सूर्यकुमार यादव ने तो इस मैच में छक्कों की बारिश सी कर दी। पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। इन 7 छक्कों में एक छक्का ऐसा भी था जिसने सभी का मन मोह लिया और अगर आप उस छक्के को शॉट ऑफ द मैच कहें तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
Trending
दरअसल, सूर्यकुमार ने तेज़ गेंदबाज़ डॉमिनिक ड्रेक्स की गेंद पर क्रीज़ में बैठे-बैठे 75 मीटर का लंबा छक्का लगा दिया। इस छक्के को देखकर भारतीय डगआउट भी तालियां बजाने से खुद को ना रोक सका। इस शानदार छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
Suryakumar Yadav lap shot ! Sorry for the bad quality. pic.twitter.com/Zt7WJIq6eh
— Cricket Holic (@theCricketHolic) February 20, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सूर्यकुमार के अलावा वेंकटेश अय्यर भी एक हीरो बनकर सामने आए। अय़्यर अंत तक नाबाद रहे और 19 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से भी 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।