Kohli and Suryakumar Yadav (Kohli and Suryakumar Yadav)
खबरों का बाजार गर्म है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सब सही नहीं चल रहा है और अब इसी बीच मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कर दिया है जो इस बात को और पुख्ता करता है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को एक बार फिर निराशा झेलनी पड़ी और टीम फिर विजेता बनने से चूंक गई।
इसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने इस बात को बढ़ावा दिया कि रोहित शर्मा को कम से कम भारत की टी-20 कप्तानी मिल जानी चाहिए। इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी कुछ ऐसा ही मानना था।