सूर्यकुमार यादव ने बनाया World Record, 56 मैच कम खेलकर ही विराट कोहली की बराबरी की
भारतीय टीम ने शनिवार (27 जुलाई) पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 43 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की शानदार जीत के हीरो
भारतीय टीम ने शनिवार (27 जुलाई) पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 43 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जिन्होंने 26 गेंदों 58 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें आठ चौके औऱ दो छक्के जड़े। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में 69वें मैच में सूर्यकुमार 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। इस लिस्ट में उन्होंने संन्यास ले चुके विराट कोहली की बराबरी की, जो 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
Trending
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसमें सूर्यकुमार के अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन, यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 40 रन औऱ शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए।
Most POTM awards in T20Is
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 28, 2024
16 - Suryakumar Yadav (69 mats)*
16 - Virat Kohli (125)
15 - Sikandar Raza (91)
14 - Mohd Nabi (129)
14 - Rohit Sharma (159)
14 - Virandeep Singh (78)
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद अंत के ओवरों में ढेर हो गई। 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन था, लेकिन अगले 5.2 ओवर में 9 विकेट गिर गए। टॉप स्कोरर रहे पथुम निसांका ने 48 गेंदो में 79 रन, वहीं साथी ओपनर कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई।