Suryakumar Yadav need 151 runs to equal Babar Azam Mohammed Rizwan’s record of fastest to 2000 T20i (Image Source: Google)
India vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 23 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है।
सीरीज के शुरूआती दो मैच सूर्यकुमार के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर पहले 2 मैच में सूर्यकुमार 159 बना लेते हैं में तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 53 मैच की 50 पारियों में 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए हैं।
फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम औऱ मोहम्मद रिजवान के नाम हैं, जो 52-52 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।