टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकता है यह भारतीय खिलाड़ी, ब्रैड हॉग की बड़ी भविष्यवाणी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। टीमों ने अभी से ही इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भविष्यवाणी करते हुए
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। टीमों ने अभी से ही इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत के होनहार और शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और कहा है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
Trending
हॉग ने ये भी कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं। हॉग ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा," वह इस टूर्नामेंट में बिल्कुल अलग तरह से दिखेंगे। जिस तरह से वह शॉट खेलते हैं उस हिसाब से अगर वो क्रीज पर टिक जाए तो वह भारत के लिए मैच बना सकते हैं। मेरे लिए सूर्यकुमार यादव भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। वो वर्ल्ड कप में देखने लायक होंगे। मुझे लगता है कि वो प्लेयर ऑफ दी सीरीज भी जीत सकते हैं। एक यह बड़ा मौका होगा।"
फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं और उन्होंने अभी तक इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वर्ल्ड कप में अगर विराट कोहली भारत के लिए ओपनिंग करते हैं तो सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।