सूर्यकुमार यादव ने दी सफाई, बताया क्यों किया रियान पराग के गुस्सैल रवैये को सपोर्ट
रियान पराग को मैदान पर रविचंद्रन अश्विन के प्रति उनके रवैये के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर रियान पराग का सपोर्ट किया था।
Riyan Parag Ashwin: आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में रियान पराग रविचंद्रन अश्विन के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण मिक्सअप में शामिल हुए थे। पराग ने पारी की आखिरी गेंद पर वाइड डिलीवरी पर सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने उन्हें नकार दिया। रियान पराग नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। जिसके बाद अश्विन से निराश पराग को उन्हें घूरते हुए देखा गया था। फैंस को रियान पराग का ये एट्टिट्यूड अच्छा नहीं लगा और वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
कुछ देर बाद सूर्यकुमार यादव का एक ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,'मैदान पर शानदार एट्टिट्यूड।' इसके साथ ही सूर्युकमार यादव ने अपने ट्वीट में #riyanparag #RRvGT हैशटैग का इस्तेमाल किया। रियान पराग के खराब रवैये को सपोर्ट करने के लिए यूजर्स सूर्यकुमार यादव को ट्रोल करने लगे।
Trending
हालांकि, मुंबई के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बाद में स्पष्ट किया कि यह ट्वीट रियान पराग की फील्डिंग के लिए था ना कि अश्विन के प्रति उनके व्यवहार के लिए। सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'उसकी फील्डिंग के लिए था दोस्तों चिल।'
For his fielding last night guys Chill https://t.co/GrLG67RWGd
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 25, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली से मिलने मैदान में कूदा फैन, कंधे पर टांगकर ले गई पुलिस
वहीं अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद अब टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलना है। 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा।