Azmatullah Omarzai Record: एशिया कप 2025 का पहला ही मुकाबला अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के तूफानी अंदाज से चर्चा में आ गया। अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ इस मैच में उमरजई ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अभी तक किसी अफगान बल्लेबाज़ के नाम नहीं था। उनके साथ सादीकुल्लाह अटल ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों की पारियों ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत अफगानिस्तान ने मंगलवार(9 सितंबर) को हांगकांग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बीच के ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई और सादीकुल्लाह अटल ने मैच का पूरा रंग बदल दिया।
अफगानिस्तान का स्कोर जब 26 रन पर दो विकेट था, तब अटल और मोहम्मद नबी ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। नबी ने 26 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके बाद गुलाबदिन नाइब सस्ते में आउट हो गए, लेकिन उमरजई और अटल ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की विस्फोटक साझेदारी कर दी।