Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा नहीं, IPL 2025 में ये होना चाहिए Mumbai Indians का नया कप्तान

अमित मिश्रा (Amit Mishra) का मानना है कि अगले सीजन मुंबई इंडियंस का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं होना चाहिए।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 16, 2024 • 16:38 PM
हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा नहीं, IPL 2025 में ये होना चाहिए Mumbai Indians का नया कप्तान
हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा नहीं, IPL 2025 में ये होना चाहिए Mumbai Indians का नया कप्तान (Hardik Pandya and Rohit Sharma)

आईपीएल का पिछला सीजन (IPL 2024) पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने सीजन में 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर रहे। ऐसे में अब भारतीय टीम के अनुभवी क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने मुंबई इंडियंस को लेकर एक बयान दिया है। दरअसल, उनका मानना है कि अगले सीजन मुंबई इंडियंस का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं होना चाहिए।

रोहित या हार्दिक नहीं, ये खिलाड़ी होना चाहिए टीम का कप्तान

Trending


अमित मिश्रा का मानना है कि मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में टीम का कैप्टन बदलने की जरूरत है और अब ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा को नहीं, बल्कि टीम के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव को दी जानी चाहिए।

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस का कैप्टन बनना चाहिए।' इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में ये भी कहा कि जसप्रीत बुमराह एमआई के कैप्टन नहीं हो सकते क्योंकि अगर उन्हें कैप्टन बनाया गया तो उनकी बॉलिंग में वो नुकसान देगा।

अमित मिश्रा बोले, 'बुमराह को कैप्टन नहीं बनाया जाना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी बॉलिंग से मैच जीता रहे हैं ना कि अपने दिमाग से। अगर उन्हें कैप्टन बनाया जाता है तो उनकी बॉलिंग में नुकसान होगा। कैप्टन बनने के लिए दिमाग होना चाहिए जो कि बैटर में ज्यादा होता है और बॉलर में थोड़ा कम होता है।'

मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आईपीएल में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में एक मैच के दौरान टीम की कमान संभाली थी जिसमें टीम को जीत भी हासिल हुई थी। इतना ही नहीं, ये विस्फोटक बल्लेबाज़ 7 टी20 मैचों में इंडिया की भी कप्तानी कर चुका है जिसमें से इंडिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में मुंबई इंडियंस उन्हें कप्तान बनाने के बारे में विचार जरूर कर सकती है।

Advertisement

Advertisement