सयाजरुल इद्रुस एक T20I मैच में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, चीन को 23 रनों पर किया ढेर
मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस (Syazrul Idrus) एक टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। चीन के खिलाफ बुधवार (26 जुलाई) को क्वालालंपुर में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप एशिया बी...
मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस (Syazrul Idrus) एक टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। चीन के खिलाफ बुधवार (26 जुलाई) को क्वालालंपुर में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप एशिया बी क्वालीफायर के मुकाबले में सयाजरुल ने यह कारनामा किया। सयाजरुल ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बोल्ड किया।
पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन के मामले में उन्होंने नाइजीरिया के पीटर अहो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में सेरा लिओन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। पूर्ण सदस्य देशों में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है। चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Trending
Syazrul Idrus today becomes the first bowler to take 7 wickets in a men's T20I innings. And all 7 of them are bowled.#ICCAsiaQualifiers
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 26, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चीन की टीम का स्कोर चार ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन था। सयाजरुल पारी का पांचवां ओवर करने आए और उन्होंने चार विकेट चटकाए। सयाजरुल के कोटे के चार ओवर जब खत्म हुए तब चीन का स्कोर 9 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 20 रन था। जिसके बाद चीन 11.2 ओवर में 23 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इसके जवाब में मलेशिया ने 4.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें वीरनदीप सिंह ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली।
Best bowling figures in men's T20
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 26, 2023
7/8 - Syazrul Idrus (Malaysia) v China, today
7/18 - Colin Ackermann (Leics) v Warwicks, 2019
6/5 - Arul Suppiah (Somerset) v Glamorgan, 2011
6/5 - Peter Aho (Nigeria) v Sierra Leone, 2021
Both Syazrul & Arul who broke the record are Malaysians.