Advertisement

सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से ऑस्ट्रेलिया के नाम

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कड़े संघर्ष के बाद सिडनी में खेला जा रहा चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से अपने

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:29 PM

सिडनी/10 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कड़े संघर्ष के बाद सिडनी में खेला जा रहा चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से अपने नाम कर ली। 349 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 90 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाकर मैच ड्रॉ करने में सफल रही। एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 188 रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टीव स्मिथ को सीरीज में सबसे अधिक 769 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:29 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी टेस्ट)      

Trending

दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय औ लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। राहुल 16 रन बनाकर नैथन लॉयन का शिकार बने। उसके बाद रोहित शर्मा ने 39 रन की पारी खेली और 56 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी करी। दूसरी पारी में मुरली विजय भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 80 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मुरली विजय भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विजय ने पूरी सीरीज में 473 रन मारे। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 464 रन बनाए थे।

कप्तान कोहली ने भी 46 रन की पारी खेली वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। कोहली जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 201 रन था। कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और भारत का स्कोर 7 विकेट पर 217 हो गया। सुरेश रैना (0) और रिद्धिमान साहा (0) तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रैना इस टेस्ट में दूसरी बार 0 पर आउट हुए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले आर अश्विन आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद अंजिक्या रहाणे और भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय पारी को संभाला और ड्रॉ की दहलीज तक लेकर गए। रहाणे 38 और भुवनेश्वर कुमार 20  रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क,नैथन लॉयन और जोश हैजलवुड ने दो-दो और शेन वॉटसन ने एक विकेट लिया ।

पांचवें दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई गेंद खेले अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 251 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। इससे पहले भारत को पूरी सीरीज के दौरान अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड और ब्रिसबेन में जीत के साथ श्रृंखला 2-0 से जीतकर एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी अपने नाम की। 

(सौरभ/CRICKETNMORE)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement