भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया का ये दिग्गज स्पिनर 39 साल की उम्र में भारत का ऐसा पहला इंटरनेशनल पुरूष खिलाड़ी बन गया है जो कि बिग बैश लीग (Big Bash League) खेलने वाला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BBL की एक फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने खुद गुरुवार, 25 सितंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। सिडनी थंडर ने अपने आधिकारिक ट्वीट से फैंस को ये बताया है कि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को BBL के आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन भी सिडनी थंडर की टीम से जुड़कर काफी खुश हैं और आगामी सीजन में बिग बैश लीग खेलने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है जिसे आप नीचे देख सकते हो।