क्रिकेट से जुड़ा हुआ कोई ना कोई मजेदार वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। टी20 ब्लास्ट 2022 में जहां मजेदार पलों के नजारे देखने को मिल रहे हैं। वहीं क्रिकेट से जुड़े अन्य पुराने वीडियो भी आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जैस्सी राइडर के सिक्स से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके गगमचुंबी सिक्स से कमेंटेटर के होश उड़ जाते हैं।
राइडर का छक्का सीधा कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर की कार को हिट करता है। जिसके बाद कमेंटेटर को निराशा भरे शब्दों में कमेंट्री करते हुए सुना जाता है। लूक फ्लेचर की गेंद पर कीवी बल्लेबाज के बल्ले से ये गगनचुंबी सिक्स निकलता है। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 56 गेंदों में नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़े वहीं उनके द्वारा लगाया गया एक सिक्स चर्चा में है।