Chris Lynn T20 Blast: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की तूफानी फॉर्म जारी है। टी20 ब्लास्ट में क्रिस लिन ने एक और शतक लगा दिया है। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए क्रिस लिन ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ महज 57 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली। क्रिस लिन का बल्ला कैसा बोला इस बात का अंदाजा आप उनके छक्कों और चौकों की संख्या से लगा सकते हैं। क्रिस लिन ने 9 छक्के और 8 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब था।
वहीं क्रिस लिन ने 9 वें ओवर की पांचवी गेंद पर एक ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ा की गेंद दिन में ही आसमान में तारों से बात करने लगी। गेंद काफी ज्यादा उपर थी जो कैमरे में भी एक झलक में आपको नजर आ जाए तो गलिमत समझिए। क्रिस लिन उस वक्त 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
How high has that gone?
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 9, 2022
Chris Lynn with a bludgeoning half century
Watch live now: https://t.co/b19pg3xO64#Blast22 pic.twitter.com/mV9L2m5nw9
जोश कॉब ने भी लूटा मेला
गेंदबाज ने लेंथ बॉल फेंकी और बल्लेबाज ने एक ही झलक में उसे नाप दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो नॉर्थम्पटनशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज बेन करण सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद कप्तान जोश कॉब और क्रिस लिन ने मिलकर विरोधी गेंदबाजों की सुताई कर दी।
Words left to describe @lynny50:
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 9, 2022
See Lynn's fireworks LIVE: https://t.co/2uqrFU8chG#Blast22 pic.twitter.com/pHIRi3kNkG