आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 28वें मैच में तंजीद हसन बाल-बाल बच गए। डच गेंदबाज विवियन किंग्मा (Vivian Kingma) की बाउंसर तंजीद के हेलमेट की ग्रिल में फंस गयी। अच्छी बात ये रही की गेंद से उनको कुछ नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हेलमेट में अटकी हुई गेंद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी। अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेले जा रहे इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का तीसरा ओवर करने आये किंग्मा ने बाउंसर गेंद डाली। तंजीद ने गेंद को खींचने का प्रयास किया, लेकिन अपने शॉट को गलत तरीके से लगाया, जिसके परिणामस्वरूप एक ऊपरी किनारा लगा जिससे गेंद सीधे उनके हेलमेट की ग्रिल में फंस गई। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि गेंद हेलमेट में फंसी रह गई। तंजीद इस मैच में 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलकर पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर आउट हो गए।
टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हाल ही में यहां बहुत अधिक इंटरनेशनल गेम्स नहीं खेले गए हैं। हमारे लड़के इसका इंतजार कर रहे हैं, हम कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। तेजा की जगह आर्यन दत्त आये हैं।"