Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: बाल-बाल बचे तंजीद हसन, किंग्मा की खतरनाक बाउंसर के बाद गेंद उनके हेलमेट में जा फंसी, देखें Video

बांग्लादेश के तंजीद हसन को नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान उस समय बाल-बाल बचे जब डच गेंदबाज विवियन किंग्मा का बाउंसर उनके हेलमेट की ग्रिल में फंस गया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 13, 2024 • 21:27 PM
T20 WC 2024: बाल-बाल बचे तंजीद हसन, किंग्मा की खतरनाक बाउंसर के बाद गेंद उनके हेलमेट में जा फंसी, दे
T20 WC 2024: बाल-बाल बचे तंजीद हसन, किंग्मा की खतरनाक बाउंसर के बाद गेंद उनके हेलमेट में जा फंसी, दे (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 28वें मैच में तंजीद हसन बाल-बाल बच गए। डच गेंदबाज विवियन किंग्मा (Vivian Kingma) की बाउंसर तंजीद के हेलमेट की ग्रिल में फंस गयी। अच्छी बात ये रही की गेंद से उनको कुछ नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हेलमेट में अटकी हुई गेंद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी। अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेले जा रहे इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये किंग्मा ने बाउंसर गेंद डाली। तंजीद ने गेंद को खींचने का प्रयास किया, लेकिन अपने शॉट को गलत तरीके से लगाया, जिसके परिणामस्वरूप एक ऊपरी किनारा लगा जिससे गेंद सीधे उनके हेलमेट की ग्रिल में फंस गई। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि गेंद हेलमेट में फंसी रह गई। तंजीद इस मैच में 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलकर पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर आउट हो गए। 

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हाल ही में यहां बहुत अधिक इंटरनेशनल गेम्स नहीं खेले गए हैं। हमारे लड़के इसका इंतजार कर रहे हैं, हम कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। तेजा की जगह आर्यन दत्त आये हैं।"

बांग्लादेश के कप्तान शान्तो ने टॉस के समय कहा कि, "मुझे पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा विकेट लग रहा है। नई गेंद से हमें सावधान रहना होगा। रिशद बहुत अच्छे स्पिनर है, सौभाग्य से हमें एक लेग्गी मिल गया है। उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म जारी रखेंगे। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हिरदॉय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement