T20 WC 2024: बांग्लादेश की जीत में चमके शाकिब और रिशाद हुसैन, नीदरलैंड को 25 रन से दी मात
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मैच में शाकिब अल हसन और रिशाद हुसैन के शानदार प्रदर्शन की मदद से नीदरलैंड को 25 रन से हरा दिया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 28वें मैच में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और रिशाद हुसैन (Rishad Hossain) के शानदार प्रदर्शन की मदद से नीदरलैंड को 25 रन से हरा दिया। अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैदान पर 10 साल बाद मैच खेला गया था।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 64(46)* रन शाकिब के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। उनका ये अर्धशतक 38 गेंद में और 19 पारियों के बाद आया था। तंजीद हसन ने 35(26) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। शाकिब और तंजीद ने तीसरे विकेट के लिए 48 (32) रन की साझेदारी की।
Trending
महमुदुल्लाह ने 25(21) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने गेंद में 2 चौको और 2 छक्के लगाए। शाकिब और महमुदुल्लाह ने 5वें विकेट के लिए 41 (32) रन जोड़े। जेकर अली 7 गेंद में 3 चौको की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन ने नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। टिम प्रिंगल एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 22 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से विक्रमजीत सिंह ने 16 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। कप्तान एडवर्ड्स ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। एंगेलब्रेक्ट और एडवर्ड्स ने चौथे विकेट के लिए 42 (31) रन जोड़े। साइब्रांड और एडवर्ड्स ने तीसरे विकेट के लिए 37(23) रन जोड़े। रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2 विकेट तस्कीन अहमद लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह को मिला।