T20 WC: इंग्लैंड का 'सिक्सर किंग' हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 18 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेला जहां अंग्रेजों को भारत के हाथों 7 विकेट की हार मिली। इस मैच के हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से एक और बुरी खबर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 18 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेला जहां अंग्रेजों को भारत के हाथों 7 विकेट की हार मिली। इस मैच के हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से एक और बुरी खबर आ रही है।
टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में चोटिल कर बैठे और अब उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड के पहले मैच में खेलना मुश्किल है। भारत के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में भी लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला।
Trending
यह घटना तब हुई जब भारत के युवा विस्फोटक ओपनर ईशान किशन ने एक छक्का लगाने की कोशिश की और मिड-विकेट पर खड़े लिविंगस्टोन उनका कैच पकड़ने की कोशिश में खुद की उंगलियों को चोटिल कर बैठे जिसके कारण उनका पहले मैच में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। जब लिविंगस्टोन को चोट लगी तो फिर उसके बाद सैम बिलिंग्स उनकी जगह फील्डिंग करने आए।
इंग्लैंड कैंप से एक सपोर्ट स्टाफ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा कि लिविंगस्टोन मैच खेलेंगे या नहीं।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने विस्फोटक बल्लेबाज पर बयान देते हुए कहा कि लिविंगस्टोन ठीक हैं लेकिन उनकी इंजरी ने टीम को थोड़ा डरा दिया है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
लिविंगस्टोन जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं ऐसे में इंग्लैंड की टीम यह बिल्कुल नहीं चाहेगी कि वो टीम से बाहर हो। हालांकि हाल ही खत्म हुए आईपीएल में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उनके बड़े-बड़े छक्कों देखने की उम्मीद हैं।