T20 WC Scotland beat oman by 8 wickets (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में अल अमीरात के मैदान पर स्कॉटलैंड का सामना ओमान से हुआ जहां स्कॉटलैंड की टीम को 8 विकेटों की हार मिली।
मैच में ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 122 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए अकीब इलयास ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रनों का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सुफयान शरीफ, माइकल लीस्क के खाते में 2-2 विकेट गए और मार्क वाट एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।