दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं ये टीम जीतेगी T20 World Cup 2021
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और टीमों ने अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। वर्तमान में अभी अगर कुछ टॉप टीमों को देखा जाए तो टी-20 खेलने में इंग्लैंड सबसे आगे
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और टीमों ने अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
वर्तमान में अभी अगर कुछ टॉप टीमों को देखा जाए तो टी-20 खेलने में इंग्लैंड सबसे आगे हैं और उसके बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें है जिनके पास दुनिया के कुछ बेहतरीन टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं।
Trending
इसी बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जो फिलहाल इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है।
ईशा गुहा और डैरेन सैमी से बात करते हुए कार्तिक ने कहा,"अगर आप इंडिया के लिए मेरे मोह को छोड़ दे तो मैं इंग्लैंड की टीम को टॉप पर रखूंगा।"
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस टीम को टी-20 क्रिकेट बहुत ज्यादा शोभा देता है। जिस तरह का क्रिकेट इंग्लैंड ने खेला है और जैसे वो पहली गेंद से ही रवैया अपनाते हैं वो लाजवाब है।
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बल्ले से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन जरूरत के समय वो भी अपना खोया हुआ लय प्राप्त कर लेंगे।