T20 World Cup 2021 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया है। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कुटाई की और 18.5 ओवर में मैच को खत्म कर दिया।
मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। मैक्सवेल ने जैसे ही साउदी की गेंद पर चौका मारा वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई खेमा खुशी से झूम उठा। स्टोइनिश और एडम जम्पा दौड़कर मैदान पर आए और मार्श को गले लगा लिया वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की खुशी भी देखते बनती थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए उनके कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Aaron Finch - The Winning Captain#T20WorldCupFinal #NZvAUS pic.twitter.com/bzeJbHHhl9
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 14, 2021