T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में कंगारू टीम के आगे बांग्ला टाइगर ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया ने ना केवल 8 विकेट से बांग्लादेश को हराया बल्कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं इस मैच के दौरान एक अनोखा वाक्या हुआ।
ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है जब कोई खिलाड़ी अपने ही साथी खिलाड़ी पर बिफर जाए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को सोम्य सरकार पर गुस्सा होते हुए देखा गया। तस्कीन अहमद फील्डर सरकार से इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि उन्हें बीच मैदान जमकर हड़का दिया।
हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिंच ने ऑनसाइड की दिशा में हवा में शॉट खेला लेकिन सौम्य सरकार की लापरवाही के चलते उनका कैच ड्रॉप हो गया। सरकार बांउड्री लाइन के काफी आगे आ गए थे जिसके चलते गेंद उनसे ना पकड़ी गई। बस इसी बात पर तस्कीन अहमद ने उनको फटकार लगा दी।