India vs England 2nd Semifinal: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा समय में दोनों टीमें इस फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट टीमें हैं और रैंकिंग में पहले औऱ दूसरे नंबर पर है। जहां भारत सुपर 12 राउंड में पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा वहीं इंग्लैंड का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जैसी टूर्नामेंट से पहले उम्मीद थी। टीम को सुपर 12 राउंड में आयरलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा और आखिरी मैच था ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वालीफीकेशन की जंग रही।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैच जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो भारत ने 4 और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना l बार हो चुका है. इन तीन मैचों में भारत ने 2 बार इंग्लैंड को मात दी है. जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है। पिछले तीन वर्ल्ड कप में दोनों का सामना एक-दूसरे से नहीं हुआ है।