Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2022: 35 साल बाद भारत-इंग्लैंड की सेमीफाइनल में होगी टक्कर, कोहली-रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

India vs England 2nd Semifinal: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा समय में दोनों टीमें इस फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 09, 2022 • 00:23 AM
T20 World Cup 2022: 35 साल बाद भारत-इंग्लैंड की सेमीफाइनल में होगी टक्कर, कोहली-रोहित के पास इतिहास
T20 World Cup 2022: 35 साल बाद भारत-इंग्लैंड की सेमीफाइनल में होगी टक्कर, कोहली-रोहित के पास इतिहास (Image Source: Twitter)
Advertisement

India vs England 2nd Semifinal: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा समय में दोनों टीमें इस फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट टीमें हैं और रैंकिंग में पहले औऱ दूसरे नंबर पर है। जहां भारत सुपर 12 राउंड में पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा वहीं इंग्लैंड का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जैसी टूर्नामेंट से पहले उम्मीद थी। टीम को सुपर 12 राउंड में आयरलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा और आखिरी मैच था ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वालीफीकेशन की जंग रही।

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

Trending


भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैच जीते हैं। पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो भारत ने 4 और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना l बार हो चुका है. इन तीन मैचों में भारत ने 2 बार इंग्लैंड को मात दी है. जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है। पिछले तीन वर्ल्ड कप में दोनों का सामना एक-दूसरे से नहीं हुआ है।

1987 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद पहली बार होगा जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में एक-दूसरे से भिड़ेगी। 

पहला मैच

दोनों की पहली टक्कर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया था।

दूसरा मैच

2009 टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार दोनों टीमों आमनें-सामनें आई। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने 3 रन से जीत हासिल की।

तीसरा मैच

2012 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच तीसरा मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने तीन साल पुरानी हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी पचास, गौतम गंभीर और विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम हरभजन सिंह की फिरकी में फंसकर 14.4 ओवर में 80 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। प्लेयर ऑफ द मैच रहे हरभजन ने उस मैच में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 4 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल ही अब तक ये कारनामा कर पाए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं।हालांकि उनका बल्ला इस वर्ल्ड कप में शांत रहा है 5। मैच में वह सिर्फ 89 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 53 रन रहा है।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

विराट कोहली अगर इस मैच में 42 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम फिलहाल 114  मैच की 106 पारियों में 3958 रन दर्ज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement