संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने नामीबिया (Namibia) को टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग ग्रुप ए में गुरूवार को सात रन से हरा दिया जिससे इस ग्रुप से नीदरलैंड्स ने दूसरी टीम के रूप में सुपर-12 में जगह बना ली। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यूएई की टीम ने पहली बार कोई मैच जीता है।
यूएई ने तीन विकेट पर 148 रन बनाने के बाद नामीबिया की कड़ी चुनौती को आठ विकेट पर 141 रन पर थाम लिया। यूएई की तीन मैचों में यह पहली जीत रही जबकि नामीबिया को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। यूएई और नामीबिया के दो-दो अंक रहे। इस ग्रुप से श्रीलंका और नीदरलैंड्स के चार-चार अंक रहे और दोनों टीमें सुपर 12 में पहुंच गयीं। नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में ग्रुप 2 का हिस्सा होगी, जिसमें भारत,पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश की टीम शामिल है। वहीं श्रीलंका की टीम ग्रुप 1 में होगी।