ये है T20 World CUP 2024 की FLOP XI, बाबर आज़म हैं टीम के कप्तान (T20 World Cup 2024 Flop XI)
T20 World Cup 2024 Flop XI: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) समाप्त हो चुका है, जिसके बाद अब Cricketnmore ने टूर्नामेंट की फ्लॉप XI (ICC T20 World Cup 2024 Flop XI) का चुनाव किया है। हमने फ्लॉप XI को चुनते हुए कई बड़े नामों को टीम में शामिल किया है।
बाबर आज़म हैं FLOP XI के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फ्लॉप इलेवन के कप्तान बाबर आज़म होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कप्तानी में मजबूत नज़र आ रही पाकिस्तान की टीम सुपर-8 राउंड तक का सफर तय नहीं कर पाई। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और यूएसए के खिलाफ मैच गंवाया जिसके बाद वो बाहर हो गए। इतना ही नहीं, बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में काफी धीमी बैटिंग की जिस वजह से पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर भी कमजोर दिखा। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 101 की स्ट्राइक रटे से 122 रन बनाए।