Advertisement

ये है T20 World CUP 2024 की FLOP XI, बाबर आज़म हैं टीम के कप्तान

आज हम आपको इस खास आर्टिकल के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फ्लॉप XI के बारे में बताने वाले हैं। इस टीम के कप्तान बाबर आज़म होंगे।

Advertisement
ये है T20 World CUP 2024 की FLOP XI, बाबर आज़म हैं टीम के कप्तान
ये है T20 World CUP 2024 की FLOP XI, बाबर आज़म हैं टीम के कप्तान (T20 World Cup 2024 Flop XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 02, 2024 • 01:12 PM

T20 World Cup 2024 Flop XI:  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) समाप्त हो चुका है, जिसके बाद अब Cricketnmore ने  टूर्नामेंट की फ्लॉप XI (ICC T20 World Cup 2024 Flop XI) का चुनाव किया है। हमने फ्लॉप XI को चुनते हुए कई बड़े नामों को टीम में शामिल किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 02, 2024 • 01:12 PM

बाबर आज़म हैं FLOP XI के कप्तान

Trending

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फ्लॉप इलेवन के कप्तान बाबर आज़म होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कप्तानी में मजबूत नज़र आ रही पाकिस्तान की टीम सुपर-8 राउंड तक का सफर तय नहीं कर पाई। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और यूएसए के खिलाफ मैच गंवाया जिसके बाद वो बाहर हो गए। इतना ही नहीं, बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में काफी धीमी बैटिंग की जिस वजह से पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर भी कमजोर दिखा। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 101 की स्ट्राइक रटे से 122 रन बनाए।

बल्लेबाज़ों की लिस्ट में रीजा हेंड्रिक्स (9 मैचों में सिर्फ 113 रन),  केन विलियमसन (4 मैचों में सिर्फ 28 रन) और रोवमैन पॉवेल (7 मैचों में सिर्फ 102 रन) भी शामिल हैं।

रविंद्र जडेजा और शाकिब उल हसन भी हैं शामिल

हमने फ्लॉप इलेवन में तीन बड़े ऑलराउंडर शामिल किये हैं। इसमें रविंद्र जडेजा, शाकिब उल हसन और मोहम्मद नबी शामिल हैं। ये तीनों ही खिलाड़ियों से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इन्होंने सिर्फ बैटिंग से ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी काफी निराश किया।

जडेजा ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए और एक विकेट चटकाया। वहीं शाकिब उल हसन टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर सिर्फ 11 रन ही बना पाए और उनके नाम भी सिर्फ 3 विकेट रहा। बात करें अगर मोहम्मद नबी की तो उन्होंने 8 मैचों में टीम के लिए सिर्फ 56 रन बनाए और 3 विकेट ही चटका पाए।

ये भी जान लीजिए कि विकेटकीपर के तौर पर हमने टीम में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू वेड को चुना है जिन्होंने 7 मैचों की चार इनिंग में टीम के लिए सिर्फ 27 रन जोड़े।

मिचेल स्टार्क और मथीशा पथिराना ने भी किया निराश

तेज गेंदबाज़ के तौर पर भी कई बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने निराश किया। हमने अपनी टीम में मिचेल स्टार्क और मथीशा पथिराना को चुना है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर हमारी टीम में नूर अहमद शामिल हैं।

मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट में  5 मैच खेलकर सिर्फ 5 विकेट ही चटका पाए। वहीं श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना ने तीन मैचों में अपनी टीम के लिए सिर्फ 3 विकेट ही झटके। नूर अहमद का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। उन्होंने 7 मैचों में 17 ओवर किये और सिर्फ एक विकेट ही चटकाया।

T20 World Cup 2024 Flop XI

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बाबर आज़म (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, केन विलियमसन, रोवमैन पॉवेल, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, रविंद्र जडेजा, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, मिचेल स्टार्क, नूर अहमद।

Advertisement

Advertisement