आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने फाइनल के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। इस जीत से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार का बदला भी ले लिया। भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने 10 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार ने 47(36) रन की पारी खेली। रोहित और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 73(50) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
हार्दिक पांड्या ने 23(13) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ले, आदिल रशीद और सैम करन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।