Advertisement

'अब कोई दिक्कत नहीं होगी...', सुनील गावस्कर ने दिया बाबर आजम को दिव्य ज्ञान

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मुलाकात की है। इस दौरान बाबर आजम को सुनील गावस्कर से क्रिकेट की बारिकियों पर बातचीत करते हुए देखा गया।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup Babar Azam Meets Sunil Gavaskar
Cricket Image for T20 World Cup Babar Azam Meets Sunil Gavaskar (Babar Azam meets Sunil Gavaskar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 17, 2022 • 05:02 PM

Babar Azam meets Sunil Gavaskar: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी चिल मोड में देखा गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ मुलाकात की और उनसे क्रिकेट की बारिकियों के बारे में बातचीत की।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 17, 2022 • 05:02 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट पर बाबर आजम और सुनील गावस्कर का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सुनील गावस्कर सबसे पहले बाबर आजम को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आते हैं। इसके बाद दोनों में क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें होती हैं जिसमें पाकिस्तान के अन्य पूर्व खिलाड़ी भी शामिल होते हैं।

Trending

सुनील गावस्कर बाबर आजम से कहते हैं, 'माइंडसेट की तरफ ध्यान दें अगर शॉट सिलेक्शन अच्छी हो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। हालात के हिसाब से शॉट सिलेक्शन करें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इसके बाद सुनील गावस्कर बाबर आजम से इशारा करते हैं कि मोहम्मद यूसुफ को देखो। 

सुनील गावस्कर कहते हैं, 'अभी भी इनका रिकॉर्ड है 1800 रनों का 1 साल में टेस्ट में जो कमाल है।' इसके बाद बाबर आजम को सुनील गावस्कर से कैप पर ऑटोग्राफ लेते हुए देखा जाता है। बता दें कि भारत ने अपने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया वहीं पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हरा दिया।

Advertisement

Advertisement