Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup: केविन पीटरसन ने बताया- आखिर क्यों NZ को उखाड़ फेकेगी ऑस्ट्रेलिया

T20 World Cup Final: टी 20 विश्व कप 2021 का अंत आ गया है। आज खेला जाना है ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंड के बीच महामुकाबला। इस मुकाबले के साथ ही ये भी तय होना है कि इस बार T20 विश्वकप का

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 14, 2021 • 13:55 PM
Cricket Image for T20 World Cup Final Kevin Pietersen Predicts Australia Wins T20 World Cup
Cricket Image for T20 World Cup Final Kevin Pietersen Predicts Australia Wins T20 World Cup (kevin pietersen (Image Source: Google))
Advertisement

T20 World Cup Final: टी 20 विश्व कप 2021 का अंत आ गया है। आज खेला जाना है ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंड के बीच महामुकाबला। इस मुकाबले के साथ ही ये भी तय होना है कि इस बार T20 विश्वकप का किंग कौन होगा। एक तरफ है वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ है सभी को प्यारी न्यूजीलैंड की टीम।

प्रेडिक्शन का दौर जारी है कोई कह रहा है न्यूजीलैंड जीतेगी तो किसी ने ऑस्ट्रेलिया पर दांव खेला है। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है। केविन पीटरसन का मानना है कि उन्हें तनिक भी हैरानी नहीं होगी अगर ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बन जाती है।

Trending


केविन पीटरसन ने कहा, 'न्यूज़ीलैंड की टीम संतुलित नज़र आती है। लेकिन, मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा। इतिहास गवाह है जब भी कभी बड़े फाइनल्स में ये दोनों टीमें आमने-सामने रही हैं तो ऑस्ट्रेलियंस ने कीवी टीम को उखाड़ फेंका है। मेलबर्न में 2015 के 50 ओवर विश्वकप में भी हमने ऐसा ही कुछ देखा था। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर मैं ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी उठाते देखता हूं।'

केविन पीटरसन के अनुसार अलग ही जोन में है ऑस्ट्रेलियाई टीम-

केविन पीटरसन ने आगे कहा, 'करो या मरो मुकाबले में अकसर ऑस्ट्रेलिया अच्छा करती है। वो हमेशा काम पूरा खत्म करते हैं इसीलिए वो मुश्किल प्रतिद्वंदी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर किसी भी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तो फिर वो अलग ही ज़ोन में दिखती है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मालूम हो कि वर्ल्डकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपने ग्रुप स्टेज में नंबर दो पर रहीं थीं। दोनों ने टेबल टॉपर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच क्रिकेट विश्वकप जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक बार भी T20 चैम्पियन नहीं बन पाई है।


Cricket Scorecard

Advertisement