T20 World Cup Final: टी 20 विश्व कप 2021 का अंत आ गया है। आज खेला जाना है ऑस्ट्रेलिया vs न्यूज़ीलैंड के बीच महामुकाबला। इस मुकाबले के साथ ही ये भी तय होना है कि इस बार T20 विश्वकप का किंग कौन होगा। एक तरफ है वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ है सभी को प्यारी न्यूजीलैंड की टीम।
प्रेडिक्शन का दौर जारी है कोई कह रहा है न्यूजीलैंड जीतेगी तो किसी ने ऑस्ट्रेलिया पर दांव खेला है। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है। केविन पीटरसन का मानना है कि उन्हें तनिक भी हैरानी नहीं होगी अगर ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बन जाती है।
केविन पीटरसन ने कहा, 'न्यूज़ीलैंड की टीम संतुलित नज़र आती है। लेकिन, मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा। इतिहास गवाह है जब भी कभी बड़े फाइनल्स में ये दोनों टीमें आमने-सामने रही हैं तो ऑस्ट्रेलियंस ने कीवी टीम को उखाड़ फेंका है। मेलबर्न में 2015 के 50 ओवर विश्वकप में भी हमने ऐसा ही कुछ देखा था। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर मैं ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी उठाते देखता हूं।'