Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बनाई बेस्ट 11, 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी जगह

आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम पहुंची थीं।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar Best Xi From Semi Finalists
Cricket Image for T20 World Cup Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar Best Xi From Semi Finalists (Sachin Tendulkar (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 17, 2021 • 01:46 PM

आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम पहुंची थीं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टी-20 विश्वकप सेमीफाइनलिस्ट की इन चारों टीमों को मिलाकर बेस्ट 11 बनाई है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 17, 2021 • 01:46 PM

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। सचिन तेंदुलकर की टीम में बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर शामिल हैं। जोस बटलर उनके साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जोस बटलर उनकी टीम के विकेटकीपर भी हैं। 

Trending

मिडिल आर्डर में उन्होंने बाबर आजम, केन विलियमसन और आलराउंडर मोइन अली को जगह दी है। सचिन तेंदुलकर ने केन विलियमसन की कप्तानी पर भरोसा जताया है और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। मिशेल मार्श और लियाम लिविंगस्टोन दो आलराउंडर को उन्होंने फिनिशर की भूमिका में रखा है। बोलिंग का जिम्मा उन्होंने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़म्पा को दिया है।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कुछ इस तरह नजर आती है सचिन की टीम:  डेविड वार्नर, जोस बटलर (Wk), बाबर आजम, केन विलियमसन(c), मोईन अली, मिशेल मार्श, लियाम लिविंगस्टोन, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट

Advertisement

Advertisement