T20 World Cup History: धोनी के उदय से लेकर वेस्टइंडीज के दबदबे तक, 20 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास
T20 world cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शिरकत करनी है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर एक नजर कि अबतक क्या हुआ।
T20 World Cup History & Past Winners - टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर हो-हल्ला मचना शुरू हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है ऐसे में इसको लेकर माहौल तैयार किया जा रहा है। बच्चे हों, बड़े हों या बूढ़े सभी लोग टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना-अपना ज्ञान बांट रहे हैं। ऐसे में Cricketnmore का ये आर्टिकल पढ़कर आपके ज्ञान में वृद्धि होना तय है या यूं कह लें कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आपका तीसरा नेत्र भी खुल सकता है।
2005 में खेला गया था पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया। टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास जानने से पहले पहला मुकाबला जानना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी। रिकी पोंटिंग ने उस मुकाबले में 55 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।
Trending
T20 world cup winners:
टी20 वर्ल्ड कप 2007: पहले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया। इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 27 मुकाबले खेले गए जो 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चले। धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब टीम इंडिया ने जीता। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 को इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के उदय के रूप में देखा जाता है। इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 227 रन बनाए। गौतम गंभीर ने 7 मैचों में 37. 83 की औसत से ये रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
टी20 वर्ल्ड कप 2009: दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन, वो ऐसा कर ना सकी। जून 6 से जून 20 तक चले इस वर्ल्ड कप में बाजी पाकिस्तान टीम ने मारी। पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब जीता। फाइनल के मैन ऑफ द मैच शाहिद अफरीदी थे वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तिलकरत्ने दिलशान को मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2009 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो कभी वर्ल्ड कप नहीं खेले, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2010: तीसरे टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया था। 1 मई से 15 मई तक चले इस वर्ल्ड कप को इंग्लैंड टीम ने जीता। इंग्लैंड ने फाइनल बारबाडोस के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल के मैन ऑफ द मैच क्रेग कीस्वेटर थे वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब केविन पीटरसन को मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2010 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
टी20 वर्ल्ड कप 2012: चौथे टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने मेजबान श्रीलंका को 36 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल के मैन ऑफ द वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स थे वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब शेन वॉटसन को मिला था। टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
टी20 वर्ल्ड कप 2014: बांग्लादेश में खेले गए इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। कुमार संगकारा को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिला वहीं विराट कोहली ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
टी20 वर्ल्ड कप 2016: छठे टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया गया था। टीम इंडिया ने इस विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। मार्लन सैमुअल्स को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिला वहीं विराट कोहली ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
टी20 वर्ल्ड कप 2021: कोविड के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत की जगह यूएई में किया गया। टीम इंडिया लीग स्टेज में हारकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। मिचेल मार्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट-
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो विदाई मैच के हकदार थे, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की किंग वेस्टइंडीज की टीम है। वेस्टइंडीज की टीम ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं महेला जयवर्धने 1016 रनों के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शाकिब अल हसन 41 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं।