Cricket Image for Yuvraj Singh Virender Sehwag Zaheer Khan Cricketers Who Deserved A Farewell Match (Virender Sehwag (Image Source: Google))
क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। भारत में तो क्रिकेट खिलाड़ियों को पूजा तक जाता है। धोनी से लेकर सहवाग तक क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए जिन्होंने इस खेल को नई परिभाषा दी। हालांकि, कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी हुए जो फेयरवेल मैच डिर्जव करते थे लेकिन उन्हें उनका विदाई मैच नहीं मिला।
शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज के लिए इस दिग्गज ने अपने करियर का आखिरी मैच 2015 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता था। लेकिन, यह उनका फेयरवेल मैच नहीं था। शिवनारायण को फेयरवेल मैच नहीं मिला। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले और 11867 रन बनाए जिसमें 30 शतक थे।



