T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस वर्ल्डकप को जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन, उसने सुपर 12 में ही दम तोड़ दिया। भारतीय टीम के इस कदर टी20 वर्ल्ड कप से रुसवाई के बाद तमाम लोग विराट कोहली की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती ये बात सच है लेकिन, फिर भी उनकी और हेड कोच रवि शास्त्री की आलोचना होना ठीक है या नहीं इसपर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने रिएक्ट किया है। प्रवीण कुमार का मानना है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री का हमें सम्मान करना चाहिए।
प्रवीण कुमार ने कू किया है। प्रवीण कुमार ने कू पर लिखा, 'मेरा मानना है कि ट्राफ़ी जीतने या हारने से कोई कप्तान बड़ा या छोटा नहीं होता .. विराट ट्राफ़ी नहीं जीते पर जिस तरह से सेना देशों के ख़िलाफ़ उनका और टीम का प्रदर्शन रहा है वो हम ख़ारिज नहीं कर सकते .. शास्त्री और विराट की जुगलबंदी ने हमें कई बार मैदान पर यादगार पल दिखाए जिसका हमें सम्मान करना चाहिए।'