टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायरए: सेमीफाइनल में पहुंची आयरलैंड और यूएई (Image Source: Google)
आयरलैंड और यूएई ने सोमवार को यहां अल अमीरात स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए के सेमीफाइनल में ग्रुप बी से अपनी जगह पक्की कर ली है। आयरलैंड ने जर्मनी को सात विकेट से हराया, जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने अपना अंतिम ग्रुप मैच बहरीन से दो रन से गंवा दिया, लेकिन दोनों टीमें चार-चार अंकों के साथ बेहतर नेट रन-रेट (एनआरआर) पर आगे बढ़ने में सफल रहीं।
आयरलैंड ने अपने नेट रन-रेट (एनआरआर) को बढ़ावा देने और ग्रुप टॉपर के रूप में क्वालीफाई करने के लिए 13.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। जर्मनी केवल दो बल्लेबाजों के साथ 107/5 तक सीमित था जो दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहे।
इससे पहले, आयरलैंड के सभी पांच गेंदबाजों ने विकेट चटकाए थे क्योंकि जर्मनी ने सात विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं।