3 दिसंबर। मिताली राज की बायॉपिक में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू निभाने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद तापसी पन्नू ने ट्विट करके दी है। आपको बता दें कि 3 दिसंबर को आज मिताली राज का बर्थडे हैं।
इस मौके पर तापसी पन्नू ने मिताली राज के साथ फोटो पोस्ट की है और साथ ही बायोपिक की घोषणा भी कर दी है। मिताली राज की बायोपिक का नाम शाबाश मिथू है।
IT'S OFFICIAL... #TaapseePannu to star in the biopic on the life of cricket legend #MithaliRaj Titled #ShabaashMithu Directed by Rahul Dholakia [#Raees] Produced by Viacom18 Studios. pic.twitter.com/Es3jBcxMpA
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2019
इस बायोपिक को डायरेक्ट राहुल ढोलकिया करने वाले हैं जिन्होंने शाहरूख खान के साथ रईस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
तापसी ने मिताली राज के साथ फोटो ट्विट कर जहां बर्थे की बधाई दी और साथ ही लिखा- 'हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज, इस जन्मदिन मुझे नहीं पता मैं आपको क्या गिफ्ट दे सकती हूं, लेकिन एक वादा मैं आपसे करती हूं कि पर्दे पर आप मेरे रूप में खुद को देखकर गर्व महसूस करेंगी।