Advertisement

वन डे क्रिकेट में डैब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने ताइजुल इस्लाम

पांचवें और आखिरी वन डे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लिन स्वीप कर दिया। मैच के हीरो ताइजुल इस्लाम रहे जो अपना पहला वन डे मैच

Advertisement
Taijul Islam
Taijul Islam ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:11 AM

सोमवार/1  दिसंबर (नई दिल्ली) । पांचवें और आखिरी वन डे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लिन स्वीप कर दिया। मैच के हीरो ताइजुल इस्लाम रहे जो अपना पहला वन डे मैच खल रहे थे। शेरे बांग्ला स्टेडियम में हुए इस मैच में वन डे क्रिकेट में डैब्यू कर रहे ताइजुल इस्लाम ने वो कर दिखाया जिसका हर गेंदबाज सपना देखता है। ताइजुल वन डे क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:11 AM

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम अपने कोटे के 10 ओवर पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने कुल 7 ओवर करवाए जिसमें से 2 ओवर मेडन थे, उन्होंन केवल 11 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 30 ओवर में 128 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। 

Trending

यह शानदार कारनाम करने के लिए उन्होनें दो ओवर लिए। 27 वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने  पहले सोलोमोन माइरे और आखिरी गेंद पर टिनसे पेनयांगरा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद जब वह 29वे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर जॉन नयाम्बु को पगबाधा और टेंडाई चतारा को बोल्ड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वन डे क्रिकेट में हैट्रिक लने वाले ताइजुल 45वें और बांग्लादेश के चौथे गेंदबाज हैं।  

22 वर्षीय ताइजुल ने बांग्लादेश के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने शानदार 25 विकेट लिए हैं। 

(Cricketnmore)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement