विशाखापट्नम, 20 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पांच विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर समेटने वाले शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा कि वह सिर्फ अपनी क्षमता के अनुरूप गेंदबाजी करना चाहते थे। अश्विन ने करियर में 22वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।
अश्विन ने बेन स्टोक्स (70) और जॉनी बेयरस्टो (53) के बीच हुई 110 रनों की साझेदारी को तोड़ा। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
अश्विन ने कहा, "अब तक मैंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच या उससे अधिक विकेट हासिल नहीं किए थे, लेकिन यह मेरे दिमाग में था भी नहीं। मुझे पता था कि मैं इसे तभी हासिल कर सकता हूं जब मैं वही करता रहूं जो मैं सबसे बेहतर तरीके से कर सकूं। वास्तव में बल्लेबाज को परेशानी में डालना बड़ी चुनौती थी। हर गेंद स्पिन नहीं कर रही थी।"