Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ किए गए अपने परफॉर्मेंस के बारे दिया ये खास बयान

विशाखापट्नम, 20 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पांच विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर समेटने वाले शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा कि वह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 20, 2016 • 00:32 AM
मैंने 5 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था : अश्विन
मैंने 5 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था : अश्विन ()
Advertisement

विशाखापट्नम, 20 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पांच विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर समेटने वाले शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा कि वह सिर्फ अपनी क्षमता के अनुरूप गेंदबाजी करना चाहते थे। अश्विन ने करियर में 22वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।

अश्विन ने बेन स्टोक्स (70) और जॉनी बेयरस्टो (53) के बीच हुई 110 रनों की साझेदारी को तोड़ा। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के

Trending


अश्विन ने कहा, "अब तक मैंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच या उससे अधिक विकेट हासिल नहीं किए थे, लेकिन यह मेरे दिमाग में था भी नहीं। मुझे पता था कि मैं इसे तभी हासिल कर सकता हूं जब मैं वही करता रहूं जो मैं सबसे बेहतर तरीके से कर सकूं। वास्तव में बल्लेबाज को परेशानी में डालना बड़ी चुनौती थी। हर गेंद स्पिन नहीं कर रही थी।"

अश्विन ने भारत के लिए पहली पारी में 58 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी भी खेली। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

अश्विन ने कहा, "मैं अच्छी लय हासिल करने लगा था। मैंने विराट से कहा कि मैं जोए रूट को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट करवा सकता हूं। विराट ने मुझसे कहा कि मिड ऑन के फील्डर को ऊपर बुलाते हैं और रूट को स्लॉग स्वीप खेलने के लिए मजबूर करते हैं। मेरे खयाल से जैसे ही रूट ने बाहर पैर निकाले मुझे लग गया था कि मुझे सफलता मिल गई। रणनीति काम कर गई।"

अश्विन ने कहा, "दिन खत्म होते-होते विकेट धीमी हो गई थी, इसलिए मैंने अपने ऐक्शन में बदलाव किया। यह सिर्फ कोशिश करने जैसा नहीं था, बल्कि बीच मैच में अपनी पुरजोर कोशिश करने जैसा था। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं सफल होऊंगा।" विशाखापट्नम टेस्ट मैच में ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम जीतेगी, कोहली एंड कंपनी को मिल सकती है हार


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS