नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को बड़ौदा ने कर्नाटक को सात विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुजरात को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने सभी विकेट गंवाकर 48.5 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बड़ौदा की टीम ने केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्नाटक ने पवन देशपांडे (54) के अर्धशतक, रविकुमार समर्थ के 44 और मयंक अग्रवाल के 40 रनों की बदौलत 233 रनों का स्कोर बनाया था।
बड़ौदा के लिए इस पारी में क्रुनाल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, स्वप्निल सिंह, लुकमान मेरिवाला, अतित सेठ और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली।