Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, बड़ौदा

नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को बड़ौदा ने कर्नाटक को सात विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 13, 2017 • 00:49 AM
Tamil Nadu and Baroda reached Vijay Hazare Semis
Tamil Nadu and Baroda reached Vijay Hazare Semis ()
Advertisement

नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को बड़ौदा ने कर्नाटक को सात विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुजरात को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने सभी विकेट गंवाकर 48.5 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बड़ौदा की टीम ने केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्नाटक ने पवन देशपांडे (54) के अर्धशतक, रविकुमार समर्थ के 44 और मयंक अग्रवाल के 40 रनों की बदौलत 233 रनों का स्कोर बनाया था। 

Trending


बड़ौदा के लिए इस पारी में क्रुनाल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, स्वप्निल सिंह, लुकमान मेरिवाला, अतित सेठ और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी और उसने केदार देवधर (78) और क्रुनाल पांड्या (70) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 45.4 ओवरों में 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 211 रन बनाए। टीम के लिए रुजुल भट्ट (83) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं समित गोहेल ने 39 रनों का योगदान दिया।

तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, राहिल शाह को दो-दो और बाबा अपराजित, वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। 

लक्ष्य हासिल करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने गंगा श्रीधर राजू (85) की अर्धशतकीय पारी के दम पर केवल पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए और जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

गुजरात के लिए ईश्वर चौधरी, रोहित दहिया, अक्षर पटेल, भट्ट और प्रियांक पांचाल ने एक-एक विकेट लिए। 

इस टूर्नामेंट के बाकी बचे दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले 15 मार्च को खेले जाएंगे। इसमें तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच विदर्भ और झारखंड तथा चौथा मैच बंगाल और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।

 IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS