Tamim Iqbal DRS VIDEO: मॉडन डे क्रिकेट में DRS (Decision Review System) किसी भी टीम के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं क्रिकेट के मैदान पर घटी हैं जिसमें कप्तानों के द्वारा DRS का बेहद खराब इस्तेमाल किया गया। ऐसा ही इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यहां बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने एक ऐसा रिव्यू लिया जिसके कारण अब क्रिकेट फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा तमीम इकबाद के द्वारा लिए गए इस रिव्यू को इतिहास के सबसे खराब DRS की उपाधि तक दे दी गई है। दरअसल, यह घटना इंग्लिश इनिंग के 48वें ओवर में घटी थी। आदिल रशीद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्हें आउट करने के लिए तस्कीन अहमद ने एक बुलेट यॉर्कर डिलीवर किया था। यहां रशीद ने इस गेंद को अपने बैट से रोक दिया।
What prize do Bangladesh get for making the worst LBW review call in the history of cricket? pic.twitter.com/SfJWRdCpXc
— Jon Reeve (@jon_reeve) March 3, 2023
हालांकि इस दौरान तस्कीन का मानना था कि गेंद रशीद के बैट से नहीं बल्कि पैड से टकराया है। गेंदबाज़ ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने 'ना' में अपना फैसला सुनाया। यह देखकर तस्कीन ने कप्तान तमीम इकबाल को रिव्यू लेने को कहा, अपने गेंदबाज़ को उत्साहित देखकर कप्तान साहब ने भी बिना दो बार विचार किये अंपायर के फैसलो को चैंलेज कर दिया।
bangladesh walon ki nazar buhut ziada kamzor hai pehly bhi aisi reviews li hai en logo ne https://t.co/1yFdYcDVyQ
— Sunny (@Sanaulllaah) March 3, 2023