Cricket Image for तमीम इकबाल ने अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, 14,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बांग्ल (Image Source: Google)
बांग्लादेश के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इकबाल ने 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
इसुरु उदाना द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तमीम ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए। तमीम यह कारनामा करने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मुकाबले के बाद तमीम के 356 इंटरनेशनल मैच की 413 पारियों में 14050 रन हो गए हैं। हालांकि इसमे में से 13993 रन उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए, वहीं 57 रन आईसीसी और वर्ल्ड इलेवन टीम के लिए बनाए हैं।