BAN vs WI: तमीम इकलाब ने सिर्फ 9 रन मारकर बनाया अनोखा World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) वेस्टइंडीज के खिलाफ चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस छोटी सी पारी के दौरान तमीम ने
बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) वेस्टइंडीज के खिलाफ चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस छोटी सी पारी के दौरान तमीम ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तमीम (4414) बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में मुश्फिकुर रहमान (4413) से आगे निकल गए। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
तमीम के नाम वनडे में 7360 रन दर्ज हैं, वह अपने देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1758 रन बनाए हैं।
वह दुनिया के अकेले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
. @TamimOfficial28 Surpasses @mushfiqur15 as Bangladesh's leading Test scorer
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#WIvBAN #Banvwi #tamilmqbal #bangladesh pic.twitter.com/w6b8sogAYT— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 3, 2021हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम अगर इस पारी में दो रन भी बना लेते हैं तो वह टेस्ट में रनों के मामले में तमीम से एक बार फिर आगे निकल जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।