लंदन के होटल वालों से फिर भिड़ीं तानिया भाटिया, इंग्लैंड वालों ने चुरा लिया था सामान
लंदन के होटल में भारतीय महिला क्रिकेटर तानिया भाटिया का सामान चोरी हो गया। होटल वालों ने कोई जवाब नहीं दिया जिसपर तानिया भाटिया का गुस्सा फूटा है।
Taniya Bhatia Bag stolen: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी तानिया भाटिया परेशान हैं। टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे के टाइम मरियट होटल लंदन से कोई उनके कमरे में आया और उनका बैग चुरा ले गया जिसमें नकदी, कार्ड, घड़ियां और जेवरात थे। तानिया भाटिया ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी लेकिन, अब तक उनकी शिकायत का जवाब नहीं दिया गया है। शिकायत का जवाब नहीं देने के लिए तानिया भाटिया ने संबंधित होटल को फटकार लगाई है।
तानिया भाटिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अब तक होटल की मैनेजमेंट टीम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। यह काफी निराशाजनक है। मेरे कमरे से चुराए गए सामान मेरे लिए मूल्यवान और महत्वपूर्ण दोनों थे। क्या चोरी के बाद से कोई कार्रवाई की गई है? एक अपडेट भी मिल जाएगा तो बहुत आभार समझेंगे।’
Trending
जिसके बाद होटल प्रबंधन की तरफ से तानिया भाटिया के ट्वीट के जवाब में लिखा गया, 'होटल मैनेजमेंट टीम ने कई बार आपसे संपर्क करने की कोशिश की, दुर्भाग्यवश सफलता नहीं मिल पाई। वे अपनी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। क्या आप DM (डायरेक्ट मैसेज) कर अपने कॉनटैक्ट डिटेल्स दे सकते हैं, ताकि वो आपसे सीधे चर्चा कर सकें?'
I still haven’t recd any response from the hotel management, @Marriott. This is quite disappointing. The items that were stolen from my room were both valuable and important to me. Has any action been taken since the theft? An update would be much appreciated. https://t.co/PIT2SQkq9N
— Taniyaa Sapna Bhatia (@IamTaniyaBhatia) September 28, 2022
तानिया भाटिया के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'तानिया अपने इस ट्वीट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड को भी टैग कर दो जल्दी रिप्लाई कर देंगे।' दूसरे ने लिखा, 'चोर कभी चोरी का सामान वापस नहीं देते।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लग रहा है होटल वाले अब भी रनआउट का बदला ले रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: 'मां आ रही हैं', दुर्गा पूजा की बधाई देने पर ट्रोल हुए लिटन दास
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी। तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करके इंग्लैंड की बैटर को आउट किया था जिसके बाद काफी बवाल मचा था। इंग्लैंड के लगभग सभी क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की थी।