BAN vs NED 1st T20I Highlights: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। तस्किन अहमद ने 4 विकेट चटकाकर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद कप्तान लिटन दास ने तेज़तर्रार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 13.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुँचा दिया।
सिलहट इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। तस्किन अहमद की शानदार गेंदबाज़ी और कप्तान लिटन दास की आक्रामक बल्लेबाज़ी इस जीत के मुख्य आधार रहे।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तस्किन अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से दोनों ओपनर्स मैक्स ओ’डॉव(23 रन 15 गेंदें) और विक्रमजीत सिंह(4 रन 11 गेंदें) को पावरप्ले में ही पवेलियन भेजकर नीदरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स(12 रन 7 गेंदें) और तेजा निदामानुरु(26 रन 26 गेंदें) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ लगातार स्ट्राइक करते रहे।